Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोल पंप पर लोगों के बदले दिखे जंगली भालु

image

Jan 21, 2018

गौरैला । मरवाही में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जबकि अमित फ्यूल्स पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने लोगों की बजाय दो भालू जंगल से भटककर पहुंच गये। दरअसल यहां मरवाही के मुख्यमार्ग में ही अमित फ्यूल्स पेट्रोल पंप स्थित है और देर रात करीब पौने ग्यारह बजे जब यहां के कर्मचारी ग्राहकों की संख्या कम होने के बाद पंप से अपने कमरों की ओर जा ही रहे थे कि तभी यहां मरवाही के जंगल से भटककर दो भालू यहां पहुंच गये। भालुओं को देखते ही कर्मचारियों की सांसे थम गयी और उन्होने खुद को केबिन में बंद कर लिया। भालू करीब दो मिनट तक पंप में ही रहे और इधर उधर घूमने के बाद वापस चले गये। राहत की बात यह रही कि भालुओं के पहुंचने के समय में और उनके पंप में रहने के दौरान तक कोई भी षख्स पेट्रोल डीजल भरवाने नहीं पहुंचा और भालू कुम्हारी के जंगलों की तरफ वापस चले गये। भालुओं के आबादी क्षेत्र में आने का मामला मरवाही षहर में लगातार जारी है जबकि एक महीने पहले ही यहां एक फार्म हाउस में तीन भालू घुस गये थे जिनमें से मादा भालू कंटीले तार में फंस गया था और बाद में रेस्क्यू करके उसे निकाला गया। माना जा रहा है कि भालू खाने पीने की तलाष में यहां आए हों क्योंकि यहां जंगल में भी इंसानों की दखल और उत्खनन आदि लगातार जारी है जिस पर रोक लगाये जाने की दिषा में कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं...