Loading...
अभी-अभी:

ट्रांसफार्मर में आग लगने से , महिला की हुई मौत

image

Jan 21, 2018

कोरिया | छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत गदबदी में अपने पति को करंट से झुलसता देख उसे बचाने गई विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि उसके पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत गदबदी में शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे ट्रांसफार्मर में आग लगने से कई घरों के मीटर व बोर्ड जल गए। ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर गाँव मे रहने वाले कृष्ण कुमार ने उठ कर अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड का स्विच ऑफ करने का प्रयास किया। कृष्ण कुमार ने जैसे ही अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड का स्विच ऑफ किया वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया। बिजली बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा हुआ था जिससे बोर्ड में करंट आने से चार्जर में करंट आ गया था और वही चार्जर का तार कृष्ण कुमार के हाथ में चिपक गया जिससे उसके हाथ में दाहिने हाथ में आग लग गई। दाहिने हाथ में आग लगने से युवक ने दूसरे हाथ से चार्जर को हटाने का प्रयास किया तो उसका दूसरा हाथ भी करंट की चपेट में आ गया। अपने पति को करंट से झुलसता हुआ देख चारपाई पर लेटी उसकी पत्नी संतोषी बिस्तर से उठी और पति को बिजली बोर्ड से दूर करने का प्रयास करने लगी लेकिन तब तक वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों जमीन पर गिर पड़े। 15 मिनट बाद जब कृष्ण कुमार को होश आया तो उसने सबसे पहले अपनी पत्नी को आवाज लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने उठ कर अपनी पत्नी को उठाने का प्रयास किया ।लेकिन पत्नी के शरीर में किसी प्रकार की हलचल ना होता देख कृष्ण कुमार पड़ोस में गया और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी ।घटना की जानकारी लगते ही पड़ोस के लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों पति-पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचते ही यहां मौजूद डॉक्टर ने संतोषीबाई को मृत घोषित कर दिया । इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि जिस पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी उसके अंतिम संस्कार में उसका पति शामिल नहीं हो सकेगा ।दरअसल इस घटना में कृष्ण कुमार के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं वही दोनों पैरों में करंट लगने से पैरों की उंगलियां जल गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है ।मृतका के पति ने बताया कि उसकी कोई औलाद नहीं है जिसकी वजह से उसके भतीजे उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार करेंगे । इस घटना को लेकर पूरे गाँव में शोक का माहौल है।