Loading...
अभी-अभी:

चुनाव से पहले भाजपा में दिख रही गुटबाजी, नेताओं का कहना सब ठीक

image

Jan 19, 2018

**रायगढ़**। भाजपा के वरिष्ठ नेता रायगढ़ में आकर पार्टी की भीतरी गुटबाजी तथा आपसी मतभेद को दूर करने के साथ-साथ एक जुटता बढ़ाने के लिए रायगढ़ पहुंचे थे, तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा सम्मेलन तथा नए कार्यालय भवन के समय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को निमंत्रण तक नहीं देने के मामले में आपसी तकरार और बढ़ गई है, और इसको लेकर पार्टी के नेता अलग-अलग जवाब देते हुए सब कुछ ठीक ठाक का दावा कर रहे हैं। **नहीं मिला निमंत्रण...** भाजपा पार्टी एक मजबूत कैडर के साथ-साथ अनुशासन के नाम से जानी जाती है, पर रायगढ़ जिले में भाजपा न केवल बिखर रही है बल्कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता अपनी उपेक्षा से नाराज होकर अंदर ही अंदर मायूस होते हुए ऐन चुनाव से पहले ही बढ़ती गुटबाजी को और हवा दे रहे हैं। कल पहले विधानसभा सम्मेलन में बुलाने के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला और उसके बाद आज एक बार फिर से भाजपा के नए कार्यालय भवन के उद्घाटन की समय पर जानकारी तक नहीं देना, उनके मन में खटक गया है, हालांकि नाराज वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता इसके बारे में खुलकर तो नहीं कह रहे हैं, पर बातचीत के दौरान यह माना कि जो हो रहा है वह गलत हो रहा है। रायगढ़ के पूर्व विधायक से लेकर पूर्व जिला महामंत्री के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से जब हमने पूछा तो जवाब सबके अलग-अलग थे पर उनके उत्तर से यह बात साफ हो गई कि वे पार्टी में इस प्रकार की उपेक्षा से बेहद आहत हैं। वे कहते है कि इस मामले की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को है, साथ ही साथ वे कल और आज की घटना से सौदान सिंह को अवगत कराएंगे। **नए कार्यालय भवन उद्घाटन समारोह में दिखा असर...** रायगढ़ के पूर्व विधायक सहित पार्टी के अन्य बडे नेताओं की उपेक्षा के मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी रहेगी इसका असर आज जिला भाजपा के नए कार्यालय भवन उद्घाटन अवसर पर साफ देखने को मिला। जब पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ कार्यालय परिसर में रणनीति बनाते नजर आए। इस पूरे मामले में हमने जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू से जब बात की तो उनका कहना था कि सूचना सभी को दी गई थी, और कुछ कार्यकर्ताओं को अगर बैठक की जानकारी नहीं मिली तो इससे फर्क नही पड़ता बल्कि भाजपा का बडा परिवार है, ऐसी बातें होते रहती हैं। ठीक इसी प्रकार का जवाब जिले के सांसद तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का भी था। इन नेताओं ने पार्टी के अंदर बढ़ती गुटबाजी को रोकने की बात तो नहीं की। लेकिन इस बात को माना कि कार्यकर्ताओं में मनभेद जरूर है, पर मतभेद की बात गलत है। उनका यह भी कहना है कि पूरी पार्टी एकजुट होकर चल रही है किसी को नाराजगी है तो उसको बोलने का भी हक दिया जाता है।