Loading...
अभी-अभी:

शिक्षाकर्मियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन करने से किया इनकार

image

Mar 24, 2017

धमतरी। शिक्षाकर्मियों ने वेतन न मिलने के कारण 12 वीं बोर्ड परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन करने का बहिष्कार कर दिया है। इनका का कहना है कि वह काफी तकलीफ में है और उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। विरोध में 400 से अधिक शिक्षाकर्मियों ने हिस्‍सा लिया है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने घोषणा कर शिक्षकों को फरवरी माह में वेतन देने की बात कही थी। लेकिन फरवरी नहीं बल्कि पूरा मार्च निकलने को है अभी तक वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही सरकार इस संबंध में क्‍या कार्रवाई कर रही है, इस बात की भी कोई जानकारी नहीं हैं।