Mar 24, 2017
धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में चल रहे चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के खेलने पर संशय बना हुआ है। कोहली के अभ्यास सत्र के दौरान प्रैक्टिस न करने को लेकर पहले ही अटकलें लगाई जा रही थीं। अब कोहली को कवर के तौर पर मुंबई से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है। 22 वर्षीय अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक जड़ा था। वो मुंबई के लिए खेलते हैं और पिछले कई मौकों पर उन्होंने मैच विनिंग पारियां खेली हैं। इससे पहले अय्यर को देवधर ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम में रखा गया है। इन सबके अलावा कहा जा रहा है कि कोहली ने ही श्रेयस का नाम सुझाया है और वो उनके खेल से काफी प्रभावित हैं।
श्रेयस को मुंबई से बुलाए जाने के बाद टीम में कोहली के प्रति और भी संशय बढ़ता जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंधे की चोट के कारण कोहली धर्मशाला टेस्ट खेल पाने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह श्रेयस ले सकते हैं। अय्यर शुक्रवार सुबह धर्मशाला पहुंचेंगे, लेकिन अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे. अभ्यास सुबह 9.30 पर शुरू होगा.।समझा जाता है कि कोहली का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना सुबह के सत्र में होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर होगा।
अय्यर ने अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा हैं और उन्होंने 38 मैचों में 55 के औसत से 9 शतकों समेत 3366 रन बनाए हैं. श्रेयस ने अब तक 41 टी-20 मैचों खेले हैं और उन्होंने इन मैचों में 125 के दमदार स्ट्राइक-रेट के साथ 7 अर्धशतकों समेत 951 रन बनाए हैं। शनिवार को जैसे ही दोनों टीमें स्टेडियम में उतरेंगी वैसे ही धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का 114वां और भारत का 27वां टेस्ट क्रिकेट सेंटर बन जाएगा. इससे धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास का एक और पन्ना जुड़ जाएगा।