Loading...
अभी-अभी:

संदिग्ध हालत में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

image

Jan 10, 2018

**डिंडौरी**। वार्ड नंबर 12 के शिक्षक कृष्ण कुमार दाहिया का सुबह संदिग्ध हालत में शव मिला। डेम किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 को दी ,जिसके बाद मौके पर पहुंची। डायल 100 ने सिटी कोतवाली को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डेम में तैरते शव को निकलवाया, जहां पाया कि मृतक के हाथ में चोट के निशान थे। इस घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो मौके में पहुंचे परिजन रोने बिलखने लगे। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जाँच शुरू कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा। विशाल काय डेम की पट्टियों में टहलने निकले कृष्णा कुमार दाहिया जो पेशे से अझवार गांव में शिक्षक थे, इन्होंने डूबने के दौरान बनियान पैरो में जूते और लोवर पहना था। डिंडौरी में इन दिनों ठण्ड अपने शबाव पर है तो जाहिर है गर्म कपड़ों का शरीर में न होना मामले को शक के दायरे में ले जा रहा है। बहरहाल अभी तक मृतक शिक्षक के परिजनों ने शिक्षक की मौत पर किसी तरह का शक पुलिस से जाहिर नहीं किया हैं, और जो भी तथ्य हैं, वह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे। पुलिस का कहना है की हमको सूचना मिली थी, कि डेम किनारे शव मिला है। अझवार गांव का शिक्षक कृष्ण कुमार सुबह 5 बजे टहलने के लिए निकला था बंधान काफी गहरा है ,प्रथम द्रष्टया लग रहा है कि ये निकलते समय लुढ़क कर गहरे पानी में चला गया, जिसके चलते मृत्यु हुई है। हम शव का पंचनामा कर पी एम के लिए भेजेंगे और जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।