Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी बाहुल्य तमनार में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर

image

Oct 8, 2018

दुलेन्द्र कुमार पटेल : केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तमनार में क्वांर नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें माँ बंजारीधाम तराईमाल, शारदा मंदिर लिबरा, मां घटेश्वरी कसडोल अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना दीप गृह एवं मंदिरो को रंग रोगन कर झालर लाईटो से सुसज्जित किया जा रहा है।

कलशों का नम्बरिंग कार्य किया जा रहा है। बंजारी धाम तराईमाल में भारत मानचित्रकार युक्त जलाशय में हजारो रंगीन मछलियां मुख्य आकर्षण का केंद्र है। बंजारी माई धाम तराईमाल में क्वांर नवरात्री को 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से विशाल कलश यात्रा, 10 को नवरात्र प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन, 17 को अष्टमी पूजा, 18 अक्टूबर को सामूहिक हवन पूजन कन्या भोज विशाल भंडारा होगी।

बंजारी माई धाम में सर्व देवी देवताओ के दर्शन, मनोकामना ज्योति कलश,ध्वजारोहण,विशेष आरती,ज्वारा,भंडारा सवामनी,वाहन पूजन,विवाह एवं अन्य संस्कार हवन पूजन किये जाते है।