Loading...
अभी-अभी:

कोंडागांवः प्री-मैट्रिक छात्रावास की मांग कर रहे छात्रों को मिली राहत

image

Oct 22, 2019

जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले विकासखण्ड केशकाल के ग्राम खालेमुरवेण्ड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की एक बड़ी मांग पूरी हो गई। छात्रों द्वारा विगत् कई वर्षो से प्री-मैट्रिक छात्रावास की मांग की जा रही थी, लेकिन भवन प्रस्तावित होने के बावजूद तकनीकी कारणों से भवन बनने में देरी हो रही थी। इस संबंध में छात्रों के माध्यम से अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के पास प्रतिवेदन भी भेजा गया था। इसे देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शाला भवन को ही छात्रावास का स्वरुप दे दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि छात्रों को तत्काल सुविधा दिलाने के उद्देश्य से यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। परन्तु शीघ्र ही छात्रावास भवन का निर्माण भी कर दिया जायेगा।

कलेक्टर ने कहा, हर छात्र को अपना लक्ष्य ऊंचा रखना चाहिए

कलेक्टर ने इस दौरान छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई का वातावरण बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान होता है और उन्हें यहां पर शिक्षा का बेहतर माहौल देखकर खुशी हुई। चूंकि अधिकतर ग्रामीण छात्र संकोची स्वभाव के रहते हैं, अतः शिक्षकों का यह बहुत बड़ा दायित्व है कि वे छात्रों के मध्य पढ़ाई के अलावा व्यक्तित्व विकास में भी मदद करे। छात्रों को समझाइश देते हुए उन्होंने कहा कि हर छात्र को अपना लक्ष्य ऊंचा रखना चाहिए क्योंकि लक्ष्यहीन पढ़ाई का कोई अर्थ नहीं है। इसके अलावा छात्रों को नशा आदि दुव्यर्सन से दूर रहते हुए आधुनिक गैजेट जैसे सेलफोन इत्यादि का प्रयोग भी कम करने की सलाह भी दी। इस दौरान उन्होंने गणित विषय संबंधित सूत्र एवं विधियों को दर्शाते हुए मॉडल प्रदर्शनी को भी देखकर, छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रशंसा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, सरपंच सहित स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।