Loading...
अभी-अभी:

155 नवजात बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जागी सरकार

image

Oct 18, 2017

कोरिया : जिले में एक के बाद एक हो रही नवजात बच्चों की मौत का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा हैं। बीते 6 माह में 155 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी हैं। वहीं जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में 13 दिनों में 27 नवजात बच्चों की और  मौत हो चुकी हैं। नवजात बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले में संवेदना दिखाने की जगह भाजपा व कांग्रेस के लोग जश्न मना रहे हैं। 

जिले में कुपोषण से नवजात बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आपको बता दे कि ग्राम नेरुआ भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र का वनांचल ग्राम हैं, जहां ज्यादातर आदिवासी रहते हैं।

स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला कभी इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहता है और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी गर्भवती माताओं को उचित सलाह व पौष्टिक आहार भी नहीं दिया जाता हैं। जिस वजह से इस क्षेत्र में  जच्चा-बच्चा की मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं।

वहीं जिले में लगातार नवजात बच्चों के मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं और इधर  देश के प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस ने कोई संवेदना नहीं दिखाई। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जय स्तम्भ पहुंचकर मृत नवजातों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मामले में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस के लोग संवेदनहीन हो चुके हैं। इन मृत बच्चों के परिवारों तक कोई पहुंचा नहीं रहा, बल्कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पटाखे फोड़कर उनके जख्मों को और हरा कर रहे हैं।