Loading...
अभी-अभी:

हरदाः जिले प्रभारी पीसी शर्मा ने जिले के विकास कार्य को लेकर जिला योजना समिति की ली बैठक

image

Jan 21, 2020

संदेश पारे - हरदा जिले प्रभारी पीसी शर्मा ने जिला कलेक्टर आफिस में जिले के विकास कार्य को लेकर जिला योजना समिति की बैठक ली। इस बैठक में जिले में सरकार के द्वारा सचलित योजना की समीक्षा जानकारी ली गयी। जिले में जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 511 गाँवों को नर्मदा का पानी सप्लाई करने के लिये सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। 511 गाँवों को जल प्रदाय करने के लिये सर्वेक्षण एवं डीपीआर तैयार करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही राईट टू वाटर एक्ट लाया जायेगा। सभी गाँवों तक पानी सप्लाई करने के मामले में अग्रणी होगा।

मिशन 100 योजनाका शुभारंभ करने के पूर्व विस्तृत रूप से किया गया प्रस्तुतिकरण

जिले में “मिशन 100 योजना” का शुभारंभ करने के पूर्व विस्तृत रूप से प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर जिले विगत 2 वर्षों से हरदा जिला प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु बेहतर प्रयास कर रहा है और पूरे प्रदेश में हरदा जिला प्रथम स्थान पर है। मिशन 100 योजना का प्रस्तुतीकरण करते हुए (गुणवत्ता सुधार) नवाचार के उद्देश्य एवं लक्ष्य को बताया गया तथा इसके अंतर्गत जिले के 50 प्राथमिक शाला एवं 50 माध्यमिक शालाओं कुल 100 को सम्मलित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत फरवरी एवं मार्च 2020 में शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया जाएगा एवं नवीन शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2020 से क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाएगा। इसके अंतर्गत हरदा विकासखंड की 40 खिरकिया एवं टिमरनी विकासखंड की 30-30 विद्यालयों के कुल 100 विद्यालयों का चयन किया गया है।