Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः गश्ती पुलिस ने ढेंगुर नाला के पास रेत से भरे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त

image

Aug 20, 2019

मनोज यादव - अवैध रेत तस्करों के हौसले बुलंद हैं। प्रशासन के कार्यवाही के भय के बिना आधी रात धडल्ले से नाला रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। रामपुर चौकी पुलिस ने ऐसे तीन ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है। अवैध रेत का उत्खनन लगातार जारी है। इसी कड़ी में गश्ती पुलिस ने ढेंगुर नाला के पास रेत से भरे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। मामले को खनिज विभाग के पास भेज दिया गया है। पूरे प्रदेश में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। रेत माफिया खुलेआम नदी घाटों से रेत का उत्खनन कर रहे हैं। इसी कड़ी में गश्ती के दौरान ढेंगुर नाला के पास रेत से भरे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है।

रेत तस्कर नदी नालों से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ओने पौने दामों में रहे बेच

रामपुर चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि रेत माफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाही हो रही है। रेत उत्खनन बंद नहीं हो पा रहा है। पुलिस भी लगातार अवैध रेत उत्खनन पर पैनी निगाह रख कर कार्यवाही कर रही है। देर रात ढेंगुर नाला से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, जिस पर कार्यवाही की गई है। रेत तस्कर नदी नालों से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ओने पौने दामों में बेच रहे हैं। संबंधित खनिज विभाग को ऐसे रेत तस्करों की जानकारी भी है लेकिन उन पर इतना मेहरबान आखिर क्यों है, ये लोगों की समझ से परे है।