Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क किनारे लगे टी स्टॉल पर लिया चाय का जायज़ा, लोगों की उमड़ी भीड़..

image

Aug 20, 2019

रूपेश गुप्ता : देवेंद्र नगर में आफिसर्स कॉलोनी जाने वाली चौक से गुज़र रहे लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। चौक पर सड़क किनारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे थे। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि प्रदेश का मुखिया एक आम आदमी की तरह सड़क किनारे छोटे से टी स्टॉल पर चाय पीते हुए लोगों से बात कर रहा है। आमतौर पर लोग मुख्यमंत्री को काली गाड़ियों के काफिले में ही सड़कों पर या किसी कार्यक्रम में मंच पर बैठे देखते हैं। बहुत ज़्यादा हुआ तो कभी-कभी उनसे औपचारिक मुलाकात हो जाती है। लेकिन ये पहला मौका था जब सीएम इस तरह रायपुर की सड़क के किनारे बैठे थे वे करीब आधे घंटे तक वहां बैठे रहे।

मुख्यमंत्री के हाथ में उनकी फेवरेट काली चाय थी। उनके बगल वाली कुर्सी पर प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बैठे थे। उनके साथ मंत्री शिव डहरिया, छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय और मेयर प्रमोद दुबे और किरणमयी नायक थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां राजीव भवन से आए। वे वहां सद्भावना दिवस के कार्यक्रम में शरीक होने गए थे। उसके बाद इस चौक पर आए, ये चौक कुलदीप जुनेजा का अड्डा है। विधायक कुलदीप जुनेजा अक्सर इसी चौक पर बैठते हैं। वे यहां से गुज़रने वाले लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर करते हैं। इस वजह से जगह का नाम नमस्ते चौक भी पड़ गया है।