Loading...
अभी-अभी:

एनएच 343 मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल

image

Jun 4, 2019

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत दलधोवा के पास एनएच 343 मुख्य मार्ग में आज एक भीषण सडक हादसा हो गया। सामने से आ रही दो बसें टर्निंग में एक दूसरे से टकरा गईं जिससे बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री इसमें घायल हो गए।

हादसे के बाद मची चीख पुकार
टक्कर इतना भीषण थी कि दोनों बसें एक दूसरे के भीतर घुस गईं और सामने से दोनों के परखच्चे उड गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और यात्री बस से कूदकर भागने लगे। हादसे की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से नीचे उतारा और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल बलरामपुर में ईलाज के लिए भिजवाया।

पुलिस ने की मशक्कत
घायलों को बस से नीचे उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और एक एक कर सभी को नीचे उतारा गया। हादसे में मृत हुई महिला बस के अंदर फंस गई थी और उसे लगभग 3 घंटे की कडी मेहनत करने के बाद बाहर निकाला गया और शव को पीएम के लिए भेजा गया। मुख्य मार्ग में हुए इस हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर यातायात घंटो प्रभावित और वाहनों की लंबी कतार लग गई।