Loading...
अभी-अभी:

सांसद अरुण शाह पहुंचे तखतपुर, जनता का जताया आभार

image

Jun 4, 2019

अभिषेक सेमर : लोकसभा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सांसद अरुण शाह आज पहली बार तखतपुर पहुंचे। उनके तखतपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न समाज के गणमान्य नागरिकों ने उनका ह्रदय से भव्य स्वागत किया।
लोकसभा में अपने निर्वाचन के पश्चात बिलासपुर लोकसभा से सांसद चुने जाने के बाद अरुण शाह पहली बार तखतपुर आगमन पहुंचे। इस अवसर पर  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नए बस स्टैंड में उनका आतिशबाजी और फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

तत्पश्चात सांसद साव पैदल ही नए बस स्टैंड से भाजपा कार्यालय मनहरण बाड़ा तक रोड शो करते हुए आए। जहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और  समाज के विभिन्न वर्गों ने उनका सम्मान किया और प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
विशेषकर देवांगन समाज, सिक्ख समाज ने सम्मानित किया। देवांगन समाज ने माता परमेश्वरी का छाया चित्र भेंट किया। इस अवसर पर अरुण शाह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की तखतपुर विधानसभा से मुझे 21 हजार वोटों की बढ़त मिली है, जिसके लिए मैं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। 

तखतपुर  क्षेत्र के विकास के लिए जैसी भी आवश्यकता होगी वह कार्य में  पूरी इमानदारी से करूंगा। तखतपुर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे के लिए  प्रयास करूंगा कि जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाए। अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के केवल 5 दिन के बाद ही मैं यहां लोगों के और जनता के समक्ष हूँ। इससे यह बात समझ लेना चाहिए कि मैं हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के मुद्दे  अलग-अलग होते हैं विधानसभा क्षेत्र मुद्दों पर लड़े जाते हैं जबकि लोकसभा राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं।

विधानसभा की हार को भुलाकर कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ कार्य किया और लोगों ने भी राष्ट्रीय मुद्दों को महत्व देते हुए माननीय प्रधानमंत्री को अवसर देने के लिए मुझे चुना है, इसके लिए सभी जनता का आभारी हूं। तखतपुर के विकास में जो भी मेरा सहयोग चाहिए होगा करूंगा। यहां भाजपा के विधायक की कमी को पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा ।