Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह के 6 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 सदस्य फरार

image

Jun 29, 2019

दिलीप साहू- बेमेतरा पुलिस को चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से सोने व चांदी के जेवर सहित नगदी भी बरामद की गई। मामले का खुलासा करते हुए बेमेतरा एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि बेमेतरा जिले में चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो 1 रन बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। इनके गैंग में कुल 11 सदस्य हैं, जिसमें से पांच अभी भी फरार चल रहे हैं।

बर्तन बेचकर सुने मकानों की करते थे रेकी

चोरी के इस गिरोह को पकड़ने में 2 जिलों की संयुक्त टीम काम कर रहे थे। जिसमें बेमेतरा एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर और कवर्धा एएसपी लाल उमेद सिंह की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की  और गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ने में कामयाब रहे। एसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया आरोपी का बर्तन बेचने के बहाने सूने मकानों की रेकी करते थे, उसके बाद रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

लाखों का सोना-चांदी के जेवर, नगदी बरामद

आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के 4 जिले मुंगेली कवर्धा बेमेतरा राजनांदगांव में 15 से अधिक जगहों पर चोरी करना स्वीकार कर लिया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवर  और लाखों रुपए नकदी बरामद किया गया है। आरोपियों में तीन लोग बांग्लादेश के रहने वाले हैं, दो लोग कर्नाटक के, एक व्यक्ति उड़ीसा का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में आगे और भी खुलासा होने की आशंका जाहिर की है।