Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य सेवाओ की खुली पोल, वार्ड के बाहर परिसर में जमीन पर लिटाया मरीजो को

image

Jun 29, 2018

कहने को तो ये अस्पताल है मरीज यह स्वास्थ्य लाभ लेने आते है लेकिन उन्हें किस तरह परेसानियो का सामना करना पड़ता है ये आप देखिये जिला अस्पताल के वार्ड में पलंग बेड सीट की कमी होने से मरीज को जमीन पर लिटाया गया और कुछ भर्ती मरीजो को वार्ड के बाहर परिसर में लिटाया गया भर्ती मरीजो के पास सिर्फ उनका ही चादर है जो उन्होने अपने नीचे बिछाया हुआ है।

हम आपको बता दें की छिंदवाड़ा में इन दिनों मौसमी बीमारियो का दौर चल रहा है उपचार पाने के लिए मरीज अस्पताल पहुंच रहे है इस मामले में अस्पताल प्रबन्धन से बात की गई तो उन्होंने बताया की अस्पताल 400 पलंग वाला है सर्दी खाँसी के मरीजो की संख्या अधिक है।

पलंग की कमी के कारण नीचे लेटे है उनका उपचार किया जा रहा है नीचे बिछाने के लिए बेड सीट नही है हम बता दें की स्टोर रूम में बेडसीट रखी हुई है हमने वीडियो में दिखाया है स्टोर रूम की खिड़की से बेडसीट दिखाई दे रही है और स्टोर रूम में रखी होने के बाद भी प्रबन्धन द्वारा मरीज को बेडसीट नही दी जा रही है।