Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुरः एटीएम की ठगी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, मदद के नाम पर लोगों को देते थे झांसा

image

Dec 14, 2019

शैलेन्द्र पाठक – बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग करने वाले गिरोह को पकड़ा है। ये गिरोह लोगों के एटीएम कार्ड की नकली कॉपी बना लेते थे। फिर उसे किसी अन्य एटीएम पर प्रयोग में लाकर अकाउंट से सारे पैसे निकाल लेते थे। इस तरह से इस गिरोह ने कई लोगों को ठगा था और काफी राशि हड़प ली थी। यह गिरोह बड़े होटल में रूकते थे। जैसे ही इनके ठिकाने की सूचना मिली, पुलिस ने धर दबोचा।

कार्ड कॉपी करने की मशीन एमेजॉन, स्नैपडील से ऑनलाइन थी ख़रीदी

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी एटीएम में कार्ड डालने वाली मशीन खराब कर देते थे। फिर मदद के बहाने लोगों के एटीएम का अपने पास रखी गुप्त छोटी सी मशीन से डाटा निकाल लेते थे और दूसरे एटीएम से रकम निकाल लेते थे।  आरोपियों ने कार्ड कॉपी करने की मशीन एमेजॉन, स्नैपडील से ऑनलाइन ख़रीदी थी। इस गिरोह ने देश भर में लोगों के एटीएम क्लोनिंग करके रकम उड़ाई है। एक होटल में बिलासपुर में ये आरोपी रुके हुये थे। तब कार में घूमते थे, बड़े होटल में रुकते थे। आरोपियों के पास से पचास से ज्यादा एटीएम कार्ड, एटीएम कार्ड बनाने की मशीन, लेपटॉप, मोबाइल जब्त किया गया है।