Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी में धान खरीदी में लापरवाही, खुले मैदान में की जा रही धान खरीदी

image

Dec 14, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी सहित आसपास के इलाके में अचानक झमाझम बारिश से जिले के शासकीय धान खरीदी केन्द्रों में खुले आसमान के नीचे रखी हजारों बोरी धान पानी में लबालब हो गई। खुले आसमान के नीचे रखी हजारों बोरी धान कभी भी अचानक बारिश से खराब हो सकती है। उसे गंभीरता से न लेते हुए जिला प्रशासन एवं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अनदेखी कर दी गई जिसके चलते हजारों बोरी धान कल की बारिश में भींग कर चौपट हो गई है। 

बताया गया है कि धान खरीदी केन्द्रों में गोदाम भर जाने से एवं धान का नान विभाग द्वारा सही समय में परिवहन न किए जाने से प्रत्येक केन्द्रों पर हजारों बोरी धान बाहर खुले मैदान में रखी हुई है और उसे बचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते बारिश में हजारों बोरी धान भीग चुकी है। किंतु प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं कर पायी कि किसानों की धान को बचाया जा सके। इस मामले में शहपुरा तहसीलदार एन एल वर्मा का कहना है कि मैं जांच कराकर देखता हूँ कि कितना नुकसान हुआ है वैसे कोई ज्यादा खरीदी नहीं हुई है अब तक। अभी तक परिवहन का टेंडर नहीं हुआ है इस कारण से धान का परिवहन नहीं हो रहा है।