Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौलीः ठेकेदार की मनमानी से गल्ला व्यापारी परेशान, बाजार में आने वाले लोगों का आवागमन प्रभावित

image

Oct 26, 2019

नवीन मिश्रा - जिले के नगर पालिक निगम सिंगरौली के बैढ़न बाजार में व्यापारियों के द्वारा अवैध रूप से सड़क के किनारे दुकानें सजा दी जाती हैं। जिससे लोगों को बाजार में समान लाने ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दरअसल जिले के नगर पालिक निगम बैढ़न बाजार में ठेकेदार की मनमानी से गल्ला व्यापारी काफी परेशान रहते हैं। गल्ला मंडी के बीच रोड में सब्जी की गाड़ियां लगाकर सब्जी बेचा करते हैं। जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत होती है। उसी को लेकर गल्ला व्यापारियों द्वारा ठेकेदार से मना करने पर ठेकेदार द्वारा विवाद किया जाता है। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनती है और गल्ला व्यापारियों व बाजार में आने वाले लोगों का आवागमन प्रभावित होता है।                 

नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत के बाद भी हो रही समस्या

गल्ला व्यापारी पूर्व पार्षद हरिदास ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा जबरदस्ती रोड में सब्जी की दुकानें लगवाई जाती हैं। जिससे लोगों के आवागमन व किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे नगर निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नगर निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह का कहना है कि अवैध रूप से कोई भी अतिक्रमण किया है तो हमारे द्वारा एक टीम गठित की गई है। उस टीम के द्वारा उस व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की जाएगी, अतिक्रमण हटाया जाएगा।