Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः अघरिया समाज के वार्षिक सम्मेलन में नशापान व मांसभक्षण पर पूर्णतः प्रतिबंध का संकल्प

image

May 7, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पुसौर का वार्षिक सम्मेलन 2019  ग्राम नन्देली में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी की मुख्य आतिथ्य में 6 चौधरी, 18 नायक, 60 पटेल गोत्र की सैकड़ों सामाजिक बन्धुओं, माताओं, बहनों, युवाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। वार्षिक सम्मेलन में सभा व मंच के समस्त लोगों द्वारा दोनों हाथ उठाकर नशापान व सार्वजनिक सह भोज में मांस भक्षण प्रतिबंध का संकल्प लिया गया एवं मांस भक्षण कराने वाले पर कार्यवाही करते हुए 15 हजार रुपये राशि आर्थिक दंड का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ इष्टदेव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना से की गई

सर्वप्रथम वार्षिक सम्मेलन बालसभा का शुभारंभ इष्टदेव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन कर, अतिथियों का पुष्पहार बेच तिलक, रोली लगाकर भव्य स्वागत किया गया। सामाजिक संगठन की सुदृढ़ता, उत्थान, सामाजिक नियमावली आचार संहिता का परिपालन, संरक्षक सदस्यता में उत्कृष्ट योगदान पर सम्मान, वरिष्ठजनों का सम्मान, उत्कृष्ट सफलता हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मान, अघरिया धाम पैता में श्री राधा कृष्ण मंदिर नवनिर्माण में दान सहयोग एवं नवीन कार्य योजनाओं पर वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया गया।

सामाजिक कुरूतियों की निंदा करने का आह्वान

मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि अघरिया समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। हमारे समाज की युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, छात्र-छात्राओं का आईएएस विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ठ सफलता एवं पैता में अघरिया धाम भव्य नवनिर्माण से अघरिया समाज का गौरव बढ़ा है। कल के कार्यक्रम में मातृशक्ति की उपस्थिति हमारे लिए गौरव की बात है। पदाधिकारियों एवं समस्त सामाजिक बन्धुओं, माता-बहनों, युवा साथियों, सामाजिक नियमावली आचार संहिता का परिपालन करते हुए संगठन की एकता, सुदृटता, सर्वांगीण विकास में योगदान निभावें। सामाजिक बन्धुओं का उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करें एवं सामाजिक सहभोज कार्यक्रमों में नशापान, मांस भक्षण एवं अन्य सामाजिक कुरूतियों की निंदा करें।