Loading...
अभी-अभी:

50 करोड़ के घोटाले के आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता पर 10 मई ​को होगी सुनवाई

image

May 7, 2019

ओम शर्मा : 50 करोड़ घोटाले के आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने रायपुर पुलिस द्वारा लगाई गई याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 10 मई को सुनवाई होगी। डीकेएस अस्पताल में फर्जी तरीके से करोडों रुपए का घोटाले का आरोप डॉ. पुनीत गुप्ता पर है। लंबे समय से फरार चल रहे डॉ. गुप्ता सोमवार को गोलबाजार पुलिस थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। लेकिन पुनीत गुप्ता ने पुलिस किसी भी प्रश्न का सही जवाब नही दिया था।

वहीं रायपुर पुलिस सोमवार को ही उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। जिसमें उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने और जांच में सहयोग नहीं करने का हवाला दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, डॉ. पुनीत गुप्ता भले ही थाने में उपस्थित हुए हो, लेकिन जिस तरह के सहयोग की पुलिस को अपेक्षा थी, वैसा सहयोग मिला नहीं। डॉ. पुनीत गुप्ता ने पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दिए।