Loading...
अभी-अभी:

सत्ता में आते ही भूपेश सरकार एक्शन में, बघेल ने की पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

image

Dec 18, 2018

विनोद दुबे : सत्ता में आते ही भूपेश सरकार एक्शन में आ गई है मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी है। सीएम सचिवालय के साथ ही पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है सबसे पहले सीएम सचिवालय में फेरबदल किया गया है। अमन सिंह की जगह गौरव द्विवेदी को सचिव बनाया गया है गौरव द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस हैं। उनके अलावा प्रवीण शुक्ला सीएम के ओएसडी होंगे, शुक्ला वर्तमान में उद्योग विभाग में पदस्थ हैं और वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे के साथ अटैच थे। वहीं सरगुजा कमिश्नर टीएस सोनवाली को सीएम भूपेश बघेल के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, सोनवानी प्रमोटेड आईएएस हैं और भूपेश बघेल के करीबी अधिकारियों में उनकी गिनती होती है। 

आपको बता दें कि भाजपा की प्रदेश में करारी हार के बाद अमन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। वे छत्तीसगढ़ में सबसे शक्तिशाली प्रशासनिक अधिकारी माने जाते थे इसके साथ ही भूपेश सरकार ने आईएएस तारण सिन्हा को जनसंपर्क विभाग की कमान सौंपी है। सिन्हा फिलहाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे है। शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर बनाये गए ड्राफ्ट में तारण सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। तारण सिन्हा मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी है। रायपुर में एसडीएम के साथ-साथ रायपुर नगर निगम में लंबे समय तक आयुक्त रहे है। आईएएस प्रमोट होने के बाद तारण सिन्हा को मुख्य सचिव कार्यालय में बतौर उप सचिव नियुक्त किया गया था। 

सीएम भूपेश बघेल ने प्रशासनिक सर्जरी के बात पुलिस विभाग में शुरुआती बड़ा फेरबदल कर दिया है। रमन सरकार में सबसे ज्यादा ताकतवर पुलिस अधिकारी के रुप में पहचाने जाने वाले पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता के पास से सारे चार्ज ले लिये हैं, गुप्ता के पास से  ईओडब्ल्यू और एसीबी का चार्ज लेकर उन्हें पीएचक्यू में विशेष महानिदेशक बनाया गया है। वे बगैर प्रभार के पीएचक्यू में अटैच रहेंगे। उनके स्थान पर नक्सल आपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी को ईओडब्ल्यू और एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है इसके साथ ही संजय पिल्ले को महानिदेशक प्रशिक्षण एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल से विशेष महानिदेशक गुप्तवार्ता का प्रभार दिया है। उधर अशोक जुनेजा अतिरिक्त पुलिस महानिदेश गुप्त वार्ता से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण में पदस्थ किया गया। 

हालांकि जिसकी सत्ता होती है वो अपने हिसाब से ही फेरबदल कर अधिकारियों को नियुक्त करता है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ मे और भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल सकती है, इसमें वो अधिकारी जो कभी ताकतवर कहलाते थे वो हाशिये में भी जा सकते हैं और जो हाशिये में थे उनके भी दिन बदल सकते हैं।