Loading...
अभी-अभी:

बस्तर : आदिवासी गरीबों के हिस्से के चावल पर शाखा प्रबंधक की रसूखदारी

image

Oct 2, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : बस्तर में आदिवासी गरीबो को बंटने वाले चावल की बड़े पैमाने में हेराफरी कैमरे में कैद हुई है। दन्तेवाड़ा के कुआकोंडा वेयर हाउस से छुट्टी की रात 12 बजे शाखा प्रबंधक गर्ग ने चोरी से चावल बेचने की योजना बना रखी थी। स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने मौके पर पहुँचकर पहली बार सरकारी राशन की चोरी पकड़ी है। वहीं मौके पर रिपोर्टर को देखकर चोरी करता हुआ वाहन भी मौके से फरार हो गया। 

कुआकोंडा के मुख्य FCI आनाज गोदाम से रविवार की रात चावल बोरे बिकने की सूचना पर स्वराज एक्सप्रेस की टीम भी मौके पर पहुँची हुई थी जहाँ बन्द गोदाम के बाहर एक कमरे में 50 बोरे चावल छुपा कर रखा गया था साथ ही एक बिना नम्बर की सफेद पिकअप वाहन पर चोरी का चावल भी लोड़ हो रहा था जो मीडिया को देखकर वहाँ से फरार हो गया। बन्द गोदाम के आस-पास देखने से एक कमरे में 20 से 22 बोरे चावल भी रात के वक्त पड़ा हुआ था जिन बोरो पर वर्ष 2017-18 और श्री महावीर ट्रेडर्स धमतरी (छग) लिखा हुआ था बोरे पर डीएमओ सीएमआर इस तरह अंकित था।

एग्रीमेंट नंबर-11207590186, सेंटर-धमतरी, राव राइस मिल, बैग्स- 540 बोरे, वजन-50 किलोग्राम और बोरे पर बैच नम्बर 18674 पड़ा हुआ था जिसे एफसीआई गोदाम से बाहर निकालकर चोरी से बेचा जा रहा था। रात के 12 बजे जब गोदाम के आस-पास सन्नाटा पसरा हुआ था तब इस चावल की हेराफेरी अधिकारी करवा रहे थे, मौके पर स्वराज एक्सप्रेस ने पूरे घटना की एक्सलूसिव तस्वीरे भी ली।