Loading...
अभी-अभी:

बिजली विभाग विधुत सप्लाई में कर रहा कटौती, कर्मचारी और ठेकेदार कर रहे मनमानी

image

Oct 2, 2018

 

दशरथ सिंह कट्टा - मध्यप्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा नगर सहित ग्रामीण अंचलो में 24 घन्टे बिजली दे कर अनेको योजनाएं चला रही है। किन्तु इसके उलटे झाबुआ जिले में इस ओर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। विभागीय अधिकारीयों का इस ओर कोई भी ध्यान नही है। पूरा का पूरा खेल ठेकेदार के ही भरोसे पर ही चल रहा है बिजली विभाग का और उसी ठेकेदार के कर्मचारी अपनी मनमानी से काम करते है। जिसकी वजह कई घंटों विधुत सप्लाई बन्द रहती है। और विधुत मण्डल के शासकीय लाइनमेन अपने निजी काम में ही व्यस्थ रहते है।

चिमनी के सहारे बच्चे कर रहे पड़ाई

दरअसल बात अगर ग्रामीण अंचलो की जाये तो यहां इन दिनों विधुत मंडल व ठेकेदार की बड़ी लापरवाही का खामियाना स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि अभी अर्ध-वार्षिक परीक्षा के चलते इन छात्रों को चिमनी के सहारे ही पढ़ाई करना पढ़ रही है। पूरा मामला मेघनगर के ग्रामीण अंचल रम्भापुर सहित आस-पास के  ग्रामीण इलाको का है। जहां पर  24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बिजली बंद ही रहती है। इस बारे में ग्रामीणों द्वारा विधुत मण्डल के जिम्मेदार अधिकारियों को भी सूचना दी जाती है। लेकिन इस और कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा वही लाइनमेन भी फोन नही उठाते है।

ग्रामीणों से कर्मचारी सीधे मुंह बात नही करते

बता दें कि ठेकेदारी के चलते ठेकेदार के लाइनमेन अपनी मनमानी से काम करते है। ग्रामीणों से सीधे मुंह बात भी नही करते जब ऐसे में ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनाई और विधुत मण्डल के कर्मचारियों व ठेकेदार के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया इन ग्रामीण इलाको में बिजली के तार कई जगह  झूल रहे है । मगर कर्मचारीयो का इस ओर ध्यान नही दे रहे है।

हो सकता है कोई बड़ा हादसा

इतना ही नहीं कई जगह विधुत के तार व केबल काफी पुरानी होने से कई बार टूट जाते  है। जिससे कई मवेशी भी इस की चपेट मे आ चुके है। मगर  शायद ठेकेदार के कर्मचारी कोई बड़े हादसे के बाद कुम्भकरणी नींद से जागेंगे  ऐसे में  सरकार की योजना को पलीता लगा कर जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारी कैमरे के सामने आने से कतराने लगे और अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।