Oct 27, 2019
हरिओम श्रीवास - दीपावली के पावन पर्व में हर कोई अपने परिवार के लिए नए सामग्री खरीदते हैं। ठीक उसी तर्ज पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को एक पक्का आवास मिल रहा है। मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत बिनोरी के आश्रित ग्राम हरदी में कई स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। लक्ष्मी पूजा तक के 15 परिवारों को गृह प्रवेश कराया गया। दीपावली के पर्व में गृह प्रवेश का जिला पंचायत की तरफ से प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश अभियान शनिवार से शुरू किया गया है। आवास गृह प्रवेश का अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर विभिन्न गांवों में हितग्राहियों के लिए समारोह का आयोजन किया गया।
322 आवास की स्वीकृति हुई थी, जिसमें 295 मकान पूर्ण हुआ, सौ मकान में गृह प्रवेश
शनिवार और रविवार को पीएम आवास के अंतर्गत बनाए गए घरों में हितग्राहियों के लिए गृह प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत ने पहली बार यह अभिनव प्रयोग किया है। इसमें प्रत्येक विकासखंड में 60 से 70 हितग्राहियों को लक्ष्मी पूजा के दिन तक गृह प्रवेश कराया गया जिसमें बिनोरी, भटचौरा, भदौरा, इस ग्राम पंचायतों में 322 आवास की स्वीकृति हुई है। जिसमें 295 मकान पूर्ण हुआ है और सौ मकान में गृह प्रवेश का कराने का निर्णय लिया गया था।