Oct 27, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा : कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर शहर में लूट करने वाले आरोपियों को आज दीपावली के दिन गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो पुलिस उससे सख्ती से निपटे हम उसके साथ है। वहीं नरेंद्र तोमर ने इन साहसी पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें 26 जनवरी पर सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
गैस एजेंसी के मुनीम से साढ़े चार लाख की लूट
आज सुबह तड़के पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पिछले दिनों स्टेट बैंक से एक गैस एजेंसी के मुनीम से साढ़े चार लाख की लूट करने वाले आरोपी को पकड़ा है। इस पुलिस टीम को केबीनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने माला पहनाई और सम्मान निधी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी मौजूद थे। तोमर ने इस मौके पर पुलिस के साहस की सराहना करते हुए कहा कि शातिर अपराधी को पकड़ने से पुलिस ने आमजन का विश्वास जीता है पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करे। उन्होंने कहा की पुलिस टीम को वे मुख्यमंत्री और शासन से विशेष सम्मान दिलवाएंगें साथ ही 26 जनवरी को उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।
धर्मेंद्र नाम का बदमाश गिरफ्तार
इस अवसर पर एसपी ने बताया कि पिछले दिनों लूट की घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की विशेष टीमें इन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिये गठित की गई थी। आज सुबह सफलता भी मिली जब एक शोर्ट एनकाउंटर में धर्मेन्द्र नाम का बदमाश गिरफ्तार हुआ। उससे पूछताछ में और घटनाओं से पर्दा उठेगा। एसपी के मुताबिक इस गैंग में तीन ग्वालियर के बाकी यूपी आगरा और राजस्थान के बदमाश शामिल है। जिनके नाम और ठिकाना पुलिस को पता चल गया है जो जल्द गिरफ्त में होगे उनके मुताबिक यह गैंग रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देता था।