Nov 11, 2016
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में दसवीं-बारहवीं में सर्वाधिक नंबर पाने वाले छात्रों का सम्मान 29 नवंबर को होगा। प्रदेश के राज्यपाल बलराम दास टंडन मेरिट में आने वाले इन छात्रों को सम्मानित करेंगे।
बोर्ड कक्षाओं में टॉप-टेन की सूची में आने वाले टॉपरों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दस हजार रुपए से लेकर एक लाख दस हजार रुपए तक बंटेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल एक साथ दो साल के टॉपरों को सम्मानित करने की तैयारी कर रहा है।
पिछले साल मार्च 2015 में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. तब साल 2013 और 2014 के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया था. साल 2015 के टॉपरों को अब तक पुरस्कार की राशि नहीं मिल पाई है, वहीं रिवैल के बाद 2016 की अंतिम मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है। मंडल उपसचिव संजय शर्मा ने बताया कि कुल 154 छात्रों का सम्मान किया जाएगा और बाहर से आने वाले छात्रों के रूकने की व्यवस्था भी मंडल द्वारा की जाएगी।