Nov 11, 2016
ग्वालियर। गोविन्दपुरी इलाके के सरस्वती शिशु मंदिर में 7 साल की बच्ची के साथ यौन शौषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसपी के निर्देश पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली बच्ची के साथ इसी साल जनवरी में यौन शोषण की वारदात स्कूल में हुई थी। छात्रा के परिजनों ने दो दिन पहले ग्वालियर एसपी से शिकायत की, जिसके बाद ग्वालियर एसपी ने इस मामले में सम्बंधित थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 7 वर्षीय छात्रा गोविन्दपुरी इलाके के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ती थी। छात्रा के साथ जनवरी माह में स्कूल में ही यौन शोषण हुआ, जिसकी जानकारी घटना के कुछ माह बाद छात्रा द्वारा अपने परिजनों को दी गयी.
छात्रा के परिजनों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया. चूंकि समय अधिक हो गया था इसलिए छात्रा के साथ हुई वारदात स्पष्ट तो नहीं हो पायी पर डॉक्टर ने परिजनों को बताया के उसके साथ यौन शोषण हुआ है. परिजन पहले लोक लाज के भय से चुप रहे पर बाद में परिजन इस मामले में को लेकर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से मिले। बच्ची के साथ हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्वालियर एसपी को मिली उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विश्वविद्यालय थाना पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। बच्ची आरोपियों को सही से नहीं पहचान पा रही है लिहाजा पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात लड़कों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला तो दर्ज कर लिया है. वहीं, इस पूरे मामले में सरस्वती स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।