Loading...
अभी-अभी:

आत्महत्या के मामले में पूरे देश में छत्तीसगढ़ चौथे नम्बर पर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किए आंकड़े

image

Sep 15, 2019

शशिकांत डिक्सेना : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आत्महत्या रोकथाम हेतु शुक्रवार को कटघोरा शासकीय मुकुटधार पांडे कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी निर्देशों व आत्महत्या के आंकड़ों की जानकारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ आत्महत्या के मामले में पूरे देश में चौथे नम्बर पर है, इनमें भिलाई-दुर्ग जिले में करीब 35 प्रतिशत लोग आत्महत्या करते हैं। कार्यशाला में आत्महत्या के बढ़ते कारणों को जानने का प्रयास किया गया। कार्यशाला के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई ।कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कि छात्र-छात्राओं में पढ़ाई लिखाई को लेकर डिप्रेशन रहती है जिसके कारण कई विद्यार्थी ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिससे बचने के उपाय भी इन विद्यार्थियों को कोरबा जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई है।