Loading...
अभी-अभी:

जशपुर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने रख इतिहास, 8 घण्टे में पूरी की 100 किमी की यात्रा

image

Sep 15, 2019

मनोज अंबास्था : जशपुर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने 100 किलोमीटर लगातार साईकिल चलाकर इतिहास रच दिया। जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने, मानव तस्करी के रोकथाम व चाइल्ड राईट्स के लिए जशपुर में टूर डे का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने किया। जिसमें उन्होंने लगातार 100 किलोमीटर की कठिन रास्तों की साइकिल यात्रा 8 घण्टे में पूरी की है। इस साईकिल यात्रा में देशभर से साइकिलिस्ट शामिल हुए है।

100 किलोमीटर की सायकल यात्रा का आयोजन
जिले में बेरोजगारी से उत्पन्न मानव तस्करी जैसी विकराल समस्या के रोकथाम ,पर्यटन जागरुकता व बाल अधिकारों के लिए 14 सितंबर को जशपुर से सन्ना बगीचा के राजपुरी जलप्रपात तक 100 किलोमीटर की सायकल यात्रा का आयोजन किया गया।जिला कलेक्टर के नेतृत्व में इस सायकल यात्रा ने एक नया इतिहास रच दिया है।जशपुर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने खुद 100 किलोमीटर साईकिल चलाकर एक नया रिकार्ड स्थापित कर दिया।प्रदेश में अभी तक किसी कलेक्टर ने जनजागरूकता के लिए अभी तक ऐसी पहल नही की थी।

जशपुर टूर डे के आयोजन को बताया सफल 
इस यात्रा में देश व प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने जशपुर टूर डे के आयोजन को सफल बताया और यहाँ की खूबसूरती को विश्व पटल पर स्थापित किये जाने की बात कही।कन्याकुमारी से खारडूंगला तक की 13 हजार फीट ऊँचाई तक 4 हजार किलोमीटर की यात्रा 40 दिनों में पूरी करने वाली रायपुर निवासी तहसीन अम्बर भी इस यात्रा में शामिल हुईं।उन्होंने बताया कि जशपुर कलेक्टर की पहल सराहनीय है और अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने का सबसे आसान तरीका साईकिल यात्रा है।उन्होंने पहले भी देश भर में कई साईकिल यात्राएँ की हैं।