Loading...
अभी-अभी:

जेसीआई यूथ कैपीटल द्वारा आयोजित यूथ फेस्ट का समापन

image

Sep 17, 2018

हेमंत शर्मा  - जे सी आई रायपुर युथ कैपिटल के जे सी वीक युथ फेस्ट के अंतिम दिन रायपुर बोलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे पूरे रायपुर की 8 टीमो ने पार्टिसिपेट किया जिसमे वनर सीड्स, ऑक्सीज़ ग्रुप, ऐनएच वारियर्स, आई गललरी, बक्कबेंचर्स, कैपिटल11, कैपिटल सुपर, दौड़ेजा रेसर्स शामिल थे ये कार्यक्रम 3 चरणों मे हुआ, जिसमे पहले चरण में सभी टीमो ने आपस मे मुकाबला किया, दूसरे चरण में चार टीम पहुंची उसके बाद तेसरे चरण में दो टीमें फाइनल पहुंची।

अनुराग जैन ने बनाया टीम को विजेता

ऐनएच वारियर और ऑक्सीज़ ग्रुप जिसमे ऐनएच वारियर के अनुराग जैन के लगातार 3 स्ट्राइक ने उनकी टीम को विजेता बनाया विजेता टीम को ट्रॉफी और ज़ुको ने अपनी तरफ से डिनर का तौफा दिया ये कार्यक्रम टाइम जोन कलर्स मॉल में सम्पन हुआ कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर अमिताभ अग्रवाल ने बताया के ये इवेंट रायपुर के युथ में काफी मशहूर है और हर बार लोग काफी बढ़ चढ़ के एसे प्रोग्राम मे भाग लेते है। इस खेल से हमे यह जानने को मिलता है कि किस भी खेल को खेलने के लिए टीम स्पिरिट, कंसंट्रेशन एंड कॉर्डिनेशन, बहुत ज़रूरी है।

युवाओं की रही भागीदारी

पूरे जेसी वीक का उद्देश्य रायपुर के युवाओं को  मंच के माध्यम से एम्पोवेर करना और अपने विचारों को बेहतर तरीके से व्यक्त कर  सके ऐसा  प्लेटफार्म प्रोवाइड करना है कार्यक्रम में मौजूद संस्था के फाउंडर प्रेजिडेंट सागर सेठिया, सचिव राहुल डोडेज, जे सी वीक प्रोग्राम डायरेक्टर पलाश जैन अनुराग जैन, आमिताभ अग्रवाल, विपिन जैन, दीपक लोढा, हर्षित राठौड़ एयर अन्य टीम मेंबर्स मौजूद थे पूरे जे सी वीक में  पब जी लें गेमिंग कॉम्पिटिशन, फोटोग्राफी वर्कशॉप एंड कम्पटीशन, फएरलेस कुकिंग कम्पटीशन, ओपन माइक, और ग्रन्डपरटेंट्स डे आउट जैसे कार्यक्रम कराये गए। जिसमे हर कार्यक्रम में युवाओं की काफी भागीदारी देखने को मिली।