Loading...
अभी-अभी:

अकलतराः खेल मैदान में भ्रष्टाचार, उद्घाटन के महज दो वर्ष के अंदर ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर मैदान

image

Oct 3, 2019

शैलेन्द्र श्रीवास - अकलतरा में 4 करोड़ की लागत से बना सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। उद्घाटन के महज दो वर्ष के अंदर ही इसे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर यह मैदान जिले का एकमात्र सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान होने से खिलाड़ियों में इस मैदान को लेकर काफी उत्साह था, किंतु खिलाड़ियों का उत्साह दम तोड़ता नजर आ रहा है। लंबे समय से हो रही मैदान की मांग के बाद पूर्व मंत्री के द्वारा स्टेडियम की सौगात देते हुए जनवरी 2018 में इसका उद्घाटन किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मैदान पर अभी तक कोई भी टूर्नामेंट या खेल आयोजित नहीं हो पाया है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने के कारण दीवारों व दर्शकदीर्घा में बड़ी-बड़ी दरार आसानी से देखे जा सकते हैं। वहीं छतों पर भी क्रेक आ गई है। वहीं दूसरी ओर बिजली के खंबे गिरे पड़े हैं, कही लाइट उल्टे लटके हैं और मैदान में कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। जिससे खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में निराशा देखी जा सकती है।

ठेकेदारों व अधिकारियों द्वारा निर्माण के दौरान किए गए जमकर भ्रष्टाचार

ठेकेदारों व अधिकारियों द्वारा निर्माण के दौरान किए गए जमकर भ्रष्टाचार अब उजागर होने लगा है। वहीं इनकी काबिलियत पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जांच कराकर ठेकेदार का भुगतान रोकने व दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है, लेकिन उनके दावों पर यकीन कर पाना मुश्किल ही है। क्षेत्रीय विधायक ने तो नगर पालिका को गुणवत्ताहीन कार्यो की परिपाटी तक बता दिया है व शासन के पैसो का दुरुपयोग बताया है नगरीय निकाय चुनाव सर पर है ऐसे में यह बड़ी चुनावी मुद्दा भी साबित हो सकता है।