Loading...
अभी-अभी:

सतनाः नगरी चित्रकूट में पिछले 12 घंटे मूसलाधार बारिश से मंदाकनी नदी उफान पर

image

Oct 3, 2019

वरूण शर्मा - मध्यप्रदेश के सतना जिले में भले ही जिले के बाकी इलाके में बारिश का उतना असर देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में पिछले 12 घंटे मूसलाधार बारिश से मंदाकनी नदी उफान पर है और अपने खतरे के निशान से ऊपर है। आलम ये है कि रामघाट और राघव घाट पूरी तरह से डूब चुके हैं और घाट के किनारे दुकानों व घरों में पानी घुसने लगा है। प्रशासन के एलर्ट के बाद लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिया है।

इलाके में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित

मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की सरहद से होकर गुजरने वाली मंदाकनी अब उफान पर है। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट भी डूबने लगी है। राघव प्रयाग घाट और भरत घाट डूब गए हैं और जिला प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते लोगों ने घर व दुकानें खाली करना शुरू कर दिया है। पिछले 12 घंटे की लगातार बारिश से चित्रकूट धार्मिक नगरी में मंदाकनी का रौद्र रूप दिखई देने लगा है। मंदाकनी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर है। अब तक जितने भी घट के आसपास मकान व दुकाने हैं, उनमें पानी अंदर समा चुका है। लोगों में हैरानी परेशानी साफ झलक रही है, जो अपनी दुकान व मकान का सामान लेकर ऊंचे इलाके व मकान की बाट जोह रहे हैं। चारों ओर से रेस्क़ुय टीम की आपाधापी जारी है।

आने-जाने का मार्ग पूरी तरह से प्रभावित

मध्यप्रदेश के चित्रकूट व उत्तरप्रदेश के कार्बी आने-जाने का मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है। चित्रकूट के अंदर मंदाकनी होकर आरोग्य धाम जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। कुछ घंटे बारिश ने यूँ ही जारी रही है तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। लगातार रात 2 बजे बारिश से जहाँ मंदाकनी नदी अपने रौद्र रूप में है, जिला प्रशासन के हाँथ पाँव फूलने लगे हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे बसे लोगों को खाली करने के निर्देश दे दिए हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर जहाँ एनडीआरएफ की टीम उत्तर चुकी है, तो स्थानी गोताखोर भी प्रशासन के साथ सतर्क हैं।