Loading...
अभी-अभी:

जयपुर: रेलवे स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रथम पायदान पर रहा जयपुर रेलवे स्टेशन

image

Oct 3, 2019

रेल मंत्रालय की तरफ से रेलवे स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर विजयी परचम फहराया है। भारतीय रेलवे के सभी जोन में जयपुर रेलवे स्टेशन ने 931.75 अंक प्राप्त कर पहले पायदान पर कब्जा जमाया है। देश भर के 720 रेलवे स्टेशनों पर सर्वेक्षण में पहले नंबर पर जयपुर, दूसरे पर जोधपुर और तीसरे पायदान पर दुर्गापुरा स्टेशन रहा। स्वच्छता सर्वे में उत्तर पश्चिम रेलवे को पिछले दो वर्षों से निरंतर भारतीय रेलवे के सभी जोन में पहला स्थान प्राप्त हो रहा है।

वर्ष 2019 सर्वेक्षण में 720 स्टेशनों को स्वच्छता रैंकिंग में शामिल किया गया

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने स्वच्छता सर्वे की रिपोर्ट आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नतीजे जारी होने पर उप रेलवे के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। इसी तरह 109 उपनगरीय स्टेशनों में अंधेरी स्टेशन को प्रथम स्थान मिला है। इसके बाद विरार और तीसरे नम्बर पर नायगांव स्टेशन का नंबर है। रेल मंत्रालय ने वर्ष 2016 में 407 रेलवे स्टेशनों का थर्ड पार्टी ऑडिट और स्वच्छता रैंकिंग जारी किया था। इस वर्ष की रैंकिग में रेलवे स्टेशनों की तादाद को बढ़ा दिया गया। इस वर्ष सर्वेक्षण में 720 स्टेशनों को शामिल किया गया था। उप नगरीय स्टेशनों को भी पहली बार इस सर्वे में शामिल किया गया था। इस पूरे सर्वेक्षण में राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन को सबसे अधिक स्वच्छ पाया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे स्वच्छता रैंकिंग जारी करते हुए आगे भी इसी तरह की कोशिशें जारी रखने की बात कही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी बेहतर सफाई व्यवस्था के आधार उच्च रैंकिंग मिली, प्रथम 10 स्टेशनों में से उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशन शामिल हैं।