Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ः शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का बोलबाला, राशि गबन

image

Jun 1, 2019

अखिल मानिकपुरी- जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के पंचायतों में शौचालय संबंधित समस्याओं का कड़ी लगातार बढ़ती जा रही है। शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हा का है। जहाँ करीब 150 महिला एवं पुरुष जनपद पंचायत अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

ग्राम पंचायत बेल्हा में  2017 में सरपंच द्वारा लोगों को शौचालय बनाने को कहा गया था और नहीं बनाने पर राशन न देने की बात कहकर ज़बरदस्ती शौचालय बनवाया गया था। बदले में सरकार की ओर से सभी को 12 हजार की राशि प्रत्येक परिवार को देने की बात की गई थी। लेकिन करीब 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों को राशि नहीं मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 12 लाख रूपये का शौचालय निर्माण संबंधी आहरण सरपंच सचिव द्वारा किया जा चुका है फिर अब तक क्यों ग्रामीणों को शौचालय का पैसा नहीं दिया गया।

अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

वहीं जब इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से हमने बात की तो गोल मोल जवाब दिया गया। जांच करने की बात की, लेकिन बड़ी बात यह है कि दो साल से जांच करने की बात कर रही है और आज तक जांच पूरी नहीं हो पायी है। इसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ संदीप ठाकुर से किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जनपद पंचायत सीईओ ने उनकी समस्या ना सुनते हुए कहा कि गांव की समस्या है, गांव में ही आपस में निपटा लो। कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरपंच, सचिव का मानोबल बढ़ा हुआ है।