Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः जिले के आइकॉन बिल्डिंग "संयुक्त कार्यालय" में नहीं है फायर सिस्टम

image

Jun 1, 2019

दिलीप साहू- बड़ी ही चौंकाने वाली खबर है कि जिले के आइकॉन बिल्डिंग "संयुक्त कार्यालय" में फायर सिस्टम ही नहीं है। 40 कार्यालयों में से केवल 3 कार्यालय ऐसे हैं जहां लगा है सीज फायर सिस्टम। बाकी के कार्यालयों में आगजनी से बचने के कोई उपाय नहीं हैँ। पूरे छतीसगढ़ में बेमेतरा जिले की पहचान बताने वाला "संयुक्त कार्यालय" की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। यहाँ के सुरक्षा के लिए गंभीरता नहीं बरती गई है।

40 बड़े दफ्तरों में से मात्र 3 कार्यालयों में ही है सीज फ़ायर सिस्टम लगा

संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर एसपी सहित 40 बड़े दफ्तर हैं। जिसमें से केवल 3 कार्यालयों में सीज फ़ायर सिस्टम लगाया गया है, बाकी 37 दफ्तरों में आगजनी से निपटने के कोई इंतजाम नहीं हैं। विशाल भवन निर्माण के 2 वर्ष बाद की आगजनी जैसी घटना के लिए अधिकारियों का गंभीर नहीं होना, चिंता का विषय है। जहाँ हज़ारों की संख्या में रोज कामकाजी आते हैं, वहां सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था तो होनी ही चाहिए। 40 कार्यालयों वाले कम्पोजिट भवन के जिला कोषालय के पास ही 3 फायर सिस्टम लगाए गए हैं। बाकी 37 दफ्तरों में आगजनी से निपटने कोई तैयारी नहीं हैं। बता दें कि 40 में 24 कार्यालयों में एसी की सुविधा तो है, परंतु आपातकाल से निपटने कोई तैयारी नहीं हैं। करोड़ों की इस बिल्डिंग बनाने वाले पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दलगजन साय ने बताया कि मेरे कार्यकाल से पहले भवन निर्माण पूर्ण हो चुका था और मूल स्टीमेट में फायर सिस्टम का प्रावधान नहीं था।