Loading...
अभी-अभी:

420 के आरोप में पार्षद अमरनाथ अग्रवाल गिरफ्तार, 69 लाख रुपए लेकर लौटाया महज 2 लाख रूपए

image

Feb 24, 2019

मनोज कुमार यादव- कोरबा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में माटी मंच के संयोजक व पार्षद अमरनाथ अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शराब दुकान संचालन के लिए एक व्यवसायी से 69 लाख रुपए लेने व महज 2 लाख लौटाने का है। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल करा दिया है। वहीं अन्य आरोपी की तलाश शुरू की गई है।

शेष राशि 67 लाख रूपये लौटाने से किया इंकार, दोगुना रकम लौटाने का था वादा

दरअसल यह पूरा मामला वर्ष 2016-17 का है। आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की गई थी। इस दौरान मुड़ापार मानिकपुर समूह के शराब दुकान का आवंटन राजेश ताम्रकार के फर्म प्रभा कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को प्राप्त हुआ था। कंपनी के डायरेक्टर राजेश ताम्रकार द्वारा अमरनाथ अग्रवाल से आपसी सहमति के तहत दुकान संचालन के लिए मुख्तियार नामा जारी किया गया था। अमरनाथ शराब दुकान के संचालन व हिसाब किताब देखते थे। इस बीच रकम की कमी पड़ी, इसके लिए डायरेक्टर व मुख्तियार रविशंकर शुक्ला नगर निवासी राजेंद्र सिंह दादा से संपर्क किया। उन्हें शराब दुकान में रकम लगाने पर दोगुनी राशि मिलने की जानकारी दी गई। उन्होंने शराब व्यवसाय का अनुभव नहीं होने की बात कहते हुए रकम लगाने से इंकार कर दिया। उसके इंकार करने पर दोगुना रकम लौटाने का वादा कर राजेंद्र से 69 लाख ले लिए गए। महीनों बीतने के बाद 2 लाख रुपए ही लौटाया गया। वे अपना 67 लाख वापस पाने कंपनी के डायरेक्टर मुख्तियार का चक्कर काटते रहे। इस दौरान उन्हें रकम लौटाने से इंकार कर दिया गया। मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने जांच के निर्देश दिये। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शिकायत सही मिली।

जांच पड़ताल में शिकायत सही पाई गई, दफ्तर को किया गया सील

प्रभारी दुर्गेश शर्मा व पुलिस चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी की टीम ने अमरनाथ अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। वैधानिक कार्यवाही पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामले में कंपनी के डायरेक्टर की सरगर्मी से तलाश कर रही है। माटी मंच के संयोजक व पार्षद अमरनाथ अग्रवाल का दफ्तर महानदी कांपलेक्स में स्थित है। पुलिस आरोपी को लेकर दफ्तर भी पहुंची थी, जहां जांच पड़ताल कर दफ्तर को सील कर दिया गया है।