Loading...
अभी-अभी:

मानसून की बेरूखी से किसान हुआ परेशान, 90 % धान की फसल सूखने की कगार पर

image

Aug 8, 2018

सुरेंद रामटेके : मानसून की बेरुखी का असर ब्लॉक के किसानों के चेहरे पर देखा जा रहा है पानी की कमी की वजह से खेतों में दरार पड़ना शुरू हो गया है वहीं धान की फसल में बीमारी भी लगनी शुरू हो गई है जिसके कारण कई किसान कर्ज के बोझ तले दब गए हैं वे भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे है।

मानसून की लेट लतीफी के असर के कारण देवरी बंगला क्षेत्र के लगभग  पहुंच चुकी है, खेतो में बडे बडे दरार फटने लगे है लेकिन फिर भी आला अधिकारीगण बेखबर सोये हुए हैं उन्हें किसानो की चिंताओं से कोई मतलब नही है कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने भारी भरकम कर्ज लेकर फसल की बोआई की थी लेकिन अब मौसम की मार की वजह से वे भविष्य को लेकर काफी चिंतित है।

इस संबंध में चर्चा करने पर ग्राम पसौद, भडेरा सहित अन्य ग्राम के कृषकगण, कृष्णा पटेल, नरेश पटेल, गणेश, माखन, परदेशी, योगेश ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से इस वर्ष अच्छी बारिश होने की खबर को लेकर हम लोग काफी खुश थे साहूकार से कर्ज लेकर जोर शोर से धान की बुआई की गई। शुरू में अच्छा पानी गिरा लेकिन पिछले 15 दिनों से अचानक बरसात ने धोखा दे दिया। तेज धूप निकलने के कारण खेतो में बडे बडे दरार पड़ने लगे हैं साथ ही फसल भी पीली पड़ गई है जिसके कारण आज हमारे सामने भूखो मरने की नौबत आन पड़ी हैं हम कर्ज में दब चुके है भविष्य में परिवार को कैसे पाले इसकी चिंता हमे सोने नही दे रही है। अब तो लगभग इस साल की फसल खराब हो गई है।