Loading...
अभी-अभी:

कोटाः श्रीवास समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में मृत्युदंड की मांग

image

Dec 10, 2019

डब्बू ठाकुर - बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में मृत्युदंड की सजा देने की उठी रही है मांग। गुस्साए नाई समाज व अन्य समाज के लोगों ने रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

एक 9 वर्षीया बालिका के साथ बिलासपुर अशोक नगर क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मासूम के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपित को कठोर दंड दिलाने की मांग को लेकर सर्व सेन समाज व अन्य समाज के लोगों ने 9 दिसंबर को रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पेंड्रा जिला सर्व सेन समाज के अध्यक्ष अनुपम श्रीवास ने बताया कि उनके संगठन क्षेत्र पेंड्रा गौरेला मरवाही तथा बेलगहना के नाई समाज ने  उक्त आशय का ज्ञापन सौंपकर, आरोपित को फांसी जैसी कठोर सजा देने की मांग की है, ताकि इस तरह के अपराध पर रोक लग सके। उन्होंने कहा है कि बेटी चाहे किसी भी की हो, वह भारत की बेटी कहलाती है। यदि इस मामले में पीड़िता को त्वरित न्याय नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में सर्व सेन समाज राज्यपाल व मुख्यमंत्री से भेंट करेगा और यदि इसके बाद भी न्याय नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

त्वरित न्याय होने पर इस तरह की घटनाओं पर लगेगा अंकुश

इस दौरान श्रीवास समाज अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए रैली में शामिल हुए। सर्व समाज के लोग भी नाई समाज की बातों का समर्थन करते हुए रैली में शामिल हुए तथा मासूम से दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए शीघ्र अभियोग पत्र दाखिल कर विशेष जज से सुनवाई कराने व आरोपित को मृत्युदंड जैसी कठोर सजा देने की मांग की। मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि त्वरित न्याय होने पर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और सभ्य मानव समाज में ऐसे हैवान को दंड दिए जाने की मिसाल पेश होगी। रैली में सर्व सेन समाज के जिला अध्यक्ष अनुपम श्रीवास के अलावा सेन समाज बेलगहना के संरक्षक भुवन श्रीवास व पदाधिकारी गण दिलहरण श्रीवास, राजकुमार श्रीवास, संतोष श्रीवास, सोनू श्रीवास सहित सर्व समाज बेलगहना की तरफ से प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सचिन साहू, जनपद सदस्य रियाज जुंजानी, प्रभात पांडे, लखन दास मानिकपुरी व अनेक क्षेत्रवासी शामिल थे सभी ने समवेत स्वर में पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाते हुए आरोपित को मृत्युदंड की सजा देने की मांग की।