Loading...
अभी-अभी:

महासमुन्दः शासकीय संयुक्त कार्यशाला में एकजुट हुए दिव्यांगजन, समाज कल्याण की दिशा में हुये वचनबद्ध

image

Jan 2, 2020

शासकीय संयुक्त कार्यशाला में एकजुट हुए महासमुंद जिले के दिव्यांगजन, जिन्होंने न केवल योजनाओं और क्रियाकलापों को लेकर अपने दायित्वों पर अभ्यास किया, बल्कि वचनबद्ध होते हुए समाज कल्याण की दिशा में वचनबद्ध भी हुए। विश्व दिव्यांगता माह में 30 दिसंबर 2019 के दिन जब साइटसेवर्स के तकनीकी सहयोग से समर्थ चेरीटेबल द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सामाजिक समावेशीकरण कार्यक्रम के तहत 21 प्रकार की दिव्यांगता एवं आरपीडब्लूडीएक्ट पर दिव्यांगजनों ने शासकीय अधिकारियों के साथ संवेदीकरण कार्यक्रम में भाग लिया।

सरकार के विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी

समर्थ आजीविका एवं प्रशिक्षण केन्द्र महासमुंद में आयोजित इस दिव्य समारोह में कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं का केंद्र बिन्दु दिव्यांगजन ही थे। लक्ष्य शासन की विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी व जागरूकता के साथ मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने में समर्थता हासिल करने का था। इस दौरान, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक समाज कल्याण धर्मेंन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में सभी क्षेत्रों में आगे बढऩे के अवसर में समानता और सहयोग की बात करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदाय योजना, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन व उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं छात्र गृह, सिविल सेवा तथा दिव्यांग छात्रवृत्ति सहित दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

जिला परियोजना अधिकारी ने सभी को डिजिटल साक्षर बनाने की ओर किया लक्षित

इसी क्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जिला परियोजना अधिकारी रेखराज शर्मा ने कमान संभलते हुए दिव्यांगजनों को गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ की बारीकियां समझाते हुए आज के दौर में कम्प्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, ईमेल आदि की महत्ता प्रकाश डाला और सभी को डिजिटल साक्षर बनाने की ओर लक्षित किया। इस दौरान उन्नति दिव्यांग संघ महासमुंद की अध्यक्ष सविता निषाद, उपाध्यक्ष प्रीतम बंजारे,सचिव संजय परमार, सह सचिव लक्षवंतिन,कोषाध्यक्ष सुरजो यादव सहित बड़ी संख्या में संध के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संजय पांडे,समाज कल्याण विभाग, रेखराज शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी, मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम, समर्थ चेरीटेबल ट्रस्ट से श्रवण वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग से शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में रविन्द्र यादव व कुमुद नांदगवें का योगदान उल्लेखनीय रहा।