Loading...
अभी-अभी:

पटवारी की मनमानी के चलते ग्रामीणों ने गांधी प्रतिमा के सामने किया धरना प्रदर्शन

image

Oct 3, 2018

भूपेन्द्र सिंह - ग्राम पंचायत सोनबरसा तहसील खरसिया के ग्रामीणों ने आज गांधी प्रतिमा के सामने अपना धरना प्रदर्शन किया  सोनबरसा पिछले दिनों 29 सितंबर को पटवारी के द्वारा मुनादी करवाई गई थी जिसमें पंचायत की जमीन संबंधित सुधार कार्य रखा गया था, जिसका समय सुबह 9 बजे रखी की गई थी लेकिन पटवारी मीना सिदार खुद ही 12 बजे पहुंची जिससे यहां के ग्रामीण पटवारी से पूछने लगे कि आप 9 बजे का समय दी थी और खुद 12 बजे आ रही है।

इसी बात पर ग्रामीण और पटवारी के बीच कहासुनी हो गई इसीबीच महिला पटवारी ने ग्रामीण हरिचरण गबेल को एक झापड़ मारदी जिससे जमीन की कागज की सुधार प्रक्रिया नहीं हो सकी और पटवारी ने खरसिया थाना जाकर हरिचरण बघेल भागवत पटेल के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा और जातिगत गाली गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें खरसिया पुलिस कार्यवाही कर दोनों ग्रामीणों को न्यायालय भेज दिया और इन्हें जेल हो गयी।

जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने रायगढ़ के गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कार्यालय जाकर डीएसपी सीडी लहरी से गुहार लगाई जिस पर डीएसपी ने न्यायालय प्रक्रिया है कह कर, ग्रामीणों से अपने स्तर में जांच कराने की बात कही कोर्ट में इनके जमानत में सहयोग मिल सके।