Loading...
अभी-अभी:

बारिश की वजह से सीएम भूपेश बघेल का लालपुर धाम दौरा रद्द, गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में करने वाले थे शिरकत

image

Dec 19, 2018

रोहित कश्यप - मंगलवार को मुंगेली जिले के लालपुर धाम में  सीएम भूपेश बघेल गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे मगर बारिश और अन्य जरूरी कारणों की वजह से सीएम  का आना रद्द हो गया जिसके  वजह से मेला समिति व क्षेत्रवासियों में मायुषियां देखी जा रही है आपको बता दें कि मुंगेली जिले के लालपुर धाम में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष  मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से मुख्यमंत्री इस मेले में जरूर पहुंचते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के अलावा 15 सालों से लगातार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी यहां पहुंचते रहे है  वहीं इस बार  पहली दफा है जब गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में मायुषियां जरूर  छाई हुई है मेला समिति के सदस्यों का कहना है कि इस वर्ष भी नवनिर्वाचित सीएम भूपेश बघेल को कार्यक्रम में आने के लिये आमंत्रित  किया  गया था मगर बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल में कीचड़ व बिजी शेड्यूल के कारण सीएम  का आना रद्द हो गया है वही समिति के सदस्यों की  मानें तो सीएम भूपेश बघेल अब 20 तारीख को मुंगेली जिले के लालपुर धाम  अमर टापू मेले में शिरकत कर सकते हैं।