Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मृत नवजात शिशु के शरीर को नोचते रहे कुत्ते, मृत शिशुओ के लिए नही उपलब्ध कराए जाते शव वाहन

image

Dec 18, 2018

राजेन्द्र शर्मा - आज जिला अस्पताल राजगढ़ में एक मृत नवजात के शव को अस्पताल परिसर के अंदर ही कुत्ता मुह में लेकर घूमता हुआ नजर आया जिससे वहां अफरा  तफरी का माहौल निर्मित हो गया वहीं पर खड़े एक शख्स तबरेज़ खान  ने नवजात के शव को अस्पताल प्रबंधन के हवाले कर दिया बताया जा रहा है कि बच्चा मंडावर के शासकीय अस्पताल से गंभीर अवस्था मे राजगढ़ जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां रात के लगभग 10 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया।

प्रबंधन की लापरवाही

लगभग 10:30 बजे अस्पताल प्रबंधन ने मृत शिशु को उसके पिता राधेश्याम को सौंप दिया गया जिसे पिता अस्पताल परिसर के आस पास ही छोड़ कर चला गया जिससे  वहां मौजूद कुत्ते  नवजात शिशु के शव को मुह में दबाकर घूमते हुए नजर आए। अस्पताल में होने वाली मृत्यु के लिए अस्पताल प्रबन्धन के द्वारा यदि  शव वाहन उपलब्ध कराकर शव और उसके परिजनों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जा सके।

नही उपलब्ध कराए जाते शव वाहन

यदि अस्पताल प्रबन्धन के द्वारा मृत शिशु के परिजनों को शव वाहन उपलब्ध करा दिया जाता तो इस तरह के हालात कभी उतपन्न नही होते। लेकिन सूत्रों की माने तो अस्पताल प्रबन्धन के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से शव वाहन उपलब्ध नही कराए जा रहे जिससे आज के इस महँगाई के दौर में शक्षम परिवार तो अपने मृत परिजनों को लेकर जाने की व्यवस्था कर लेता है लेकिन, गरीब को तो आज भी संघर्ष करना पड़ता है, जिसका उदाहरण आज हम सबके सामने है।