Loading...
अभी-अभी:

ई-टेंडरिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू को बड़ी सफलता, ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के सभी डाटा रिकवर

image

Apr 29, 2019

ओम शर्मा : 4 हजार करोड़ से अधिक ई-टेंडरिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू को बड़ी सफलता मिल गई है। इस मामले में वह वो बंद सारे राज खुलेंगे जो कम्प्यूटर से डिलीट कर दिए गए थे। दरअसल ईओडब्ल्यू ने ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के सभी डाटा रिकवर कर लिए हैं।

बता दें कि डाटा रिकवर करने के साथ अब ईओडब्ल्यू ने चिप्स के अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया है। इसके साथ ही कुछ अन्य विभाग के अधिकारी जिनसे भी पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने साइबर विशेषज्ञों की मदद से घोटाले के लिए बनाएं गए ई-मेल, आईपी नंबर को भी प्राप्त कर लिया है। इसके साथ ही उन कम्प्यूटरों की जानकारी भी जुटा ली जिससे निविदा जारी की गई थी। अब इस मामले में ईओडब्ल्यू की टीम संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूछताछ करेगी।