Loading...
अभी-अभी:

अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए डिप्टी कलेक्टर ने तुड़वाए घर, अब पीड़ित लगा रहे नपा पर इल्जाम

image

Apr 29, 2019

पंकज सिंह भदौरिया : गीदम नगरपालिका ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 03 मकानों को वार्ड 14 में  डिप्टी कलेक्टर ने बुलडोज़र से तुड़वा दिया। पर जिनके मकान टूटे वे अब नगरपालिका की इस कार्यवाही को गरीबों पर अत्याचार बता रहे हैं। क्योंकि प्रशासन ने जेसीबी से जहाँ अतिक्रमण हटाया है। उस जगह तो पूरी बस्ती में 15 से 20 मकान अतिक्रमण से बने हुये है। 

बता दें कि जिसमें से नगरपालिका के कर्मचारी और गीदम के रसूखदारों का बेजा कब्जा है। जिसके चलते मकान टूटे पीड़ितों को प्रशासन की यह कार्यवाही एक तरफा नज़र आ रही है और उनकी मांग है सबके साथ एक जैसी कार्यवाही होनी चाहिए।

स्वराज एक्सप्रेस जब गीदम वार्ड 14 में ग्राउंड पर पहुँचे तो पीड़ित रीता गुप्ता ने बताया की इस बस्ती में सभी बेजा कब्जे पर बसे है। इनमें से पुलिस एएसआई का मकान, नगरपालिका के कर्मचारी का मकान तो कोई डॉक्टर का मकान है। मैं गरीब हूँ चाय बेच बेचकर पैसा जमा किया था। मकान में 2 लाख रुपये मैने खर्च कर दिए उसके बाद अचानक से यह कार्यवाही हो गयी। जबकि बाकि किसी का भी मकान नहीं टूटा क्यो?