Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः हाथियों ने रोका मुख्यमार्ग, राहगीरों के बीच मची खलबली

image

Jun 26, 2019

शेख आलम- आये दिन हाथियों के हिंसक होने की घटनाओं से लोग इस कदर डरे हुये हैं कि अब अगर वो हाथी देख भी लें तो दहशत में आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कल शाम को धरमजयगढ़ और रायगढ़ मुख्य मार्ग पर। शाम को करीब 5:00 बजे सड़क में उस समय राहगीरों के बीच खलबली मच गई, जब धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग में लोगों ने एक या दो नहीं बल्कि चार हाथियों को सड़क में चलते देखा। हाथियों को सड़क में खड़े देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। वहीँ हाथी बड़े मजे से सड़क के बीचों बीच खड़े रहे और लोग सहमे से हाथियों के गुजर जाने का इंतजार करते रहे।

तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

हाथियों की मौजूदगी की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। जैसे ही वन अमला को इस बात की जानकारी हुई तत्काल मौके पर पहुंचे और एहतियातन मुख्य मार्ग के दोनों ओर आने जाने वालों को रोक दिया गया ताकि हाथी से किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो सके। करीब एक घंटे बाद चारों मदमस्त हाथी क्रोन्धा जंगल से शेरवन दर्रीडीह की ओर कूच कर गए। तब कहीं जा कर धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्यमार्ग खुल सका, और राहगीरों के साथ-साथ वन अमला ने भी राहत की सांस ली। आपको बता दें इस कोतूहल भरे वातावरण को देखने से धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी भी खुद को नहीं रोक पाए और मौके पे जाकर अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों को गाईड लाइन देते रहे। जब तक हाथी सड़क को छोड़ कर जंगल की ओर नहीं चले गए, तब तक पूरी मुस्तैदी के साथ वन अमला डटा रहा।