Loading...
अभी-अभी:

खण्डवाः पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर भड़क उठे ग्रामीण

image

Jun 26, 2019

अखिलेश ठाकुर- केंद्र और राज्य में अलग-अलग सरकार बनने से अब योजनाओं पर भी इसका असर पड़ने लगा है। पीएम आवास योजना में राशि जारी नहीं होने पर, जहां कई मकान अपूर्ण हैं, वहीं अब ग्रामीणों को नए का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। खंडवा में पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर नारेबाजी की।

कलेक्टर की कार के सामने बैठ गए, करने लगे नारेबाजी

प्रदर्शन कर रहे महिला पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्टर की कार के सामने बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने ग्रामीणों को समझाइश दी लेकिन हितग्राहियों का आरोप था कि उनके गांव में किसी भी शासकीय योजना का ही लाभ नहीं मिला है। गौरतलब है कि खंडवा के बरखेड़ी ग्राम पंचायत के कुसुंबीया गांव से पिछले कार्यकाल में विधायक यहीं से चुनी गई थी, इसके बावजूद कुसुंबीया गांव को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने कहा है कि योजना की समीक्षा साल दर साल की जाती है। जिन लोगों के नाम प्राथमिकता से चयनित हुए हैं उनको लाभ मिलेगा जो वंचित रह गए हैं, उनको अपने आप दूसरी किस्त में लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों ने लगाया योजना का लाभ नहीं मिलने का आरोप

एक ग्रामीण युवती का कहना है कि हमारे गांव में योजनओं का लाभ नहीं मिला है। पीएम आवास योजना से अब भी कई परिवार वंचित हैं। बरखेड़ी ग्राम पंचायत का कुसुम्बिया गांव है। गांव में पीएम आवास में एक मकान नहीं दिया जबकि वहां पर 200 बीपीएल परिवार रहते हैं। दूसरी तरफ खंडवा की कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल का कहना है कि पीएम आवास योजना में लाभ मिलना तय है, इसमें अभी दो जनपद में काम नहीं हो पाया है। कोशिश हो रही है कि जो परिवार इस लाभ से वंचित रह गये हैं उन्हें शीघ्र ही इसका फायदा पहुंचे।