Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा का खुलासा, सरपंच, सचिव के साथ अन्य आरोपी गिरफ्तार

image

Dec 4, 2019

रेखराज साहू - ग्राम पंचायत मोरधा में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। दरअसल लक्ष्मी पटेल पात्र हितग्राही को सरपंच, सचिव और अधिकारियों की मिली भगत से आवास की सूची से बाहर कर दिया और उसकी जगह पर अपात्र हितग्राही कवर सिंह मरार को फायदा दिया गया। हितग्राही की शिकायत के बाद ग्राम पंचायत सरपंच एमवती साहू, सचिव कमलेश्वरी साहू, करारोपण अधिकारी लेखराम दीवान एवं फर्जी हितग्राही कंवर सिंह मरार को गिरफ्तार कर जांच की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।

लक्ष्मी पटेल को आवास की सूची से बाहर कर अपात्र हितग्राही को दिया गया लाभ

आपको बता दें कि पूरा मामला 2016-17 का है। लक्ष्मी पटेल जनगणना 2011 की सूची में पात्र थी, लेकिन पंचायत के सरपंच, सचिव और करारोपण के मिलीभगत के कारण लक्ष्मी पटेल को आवास की सूची से बाहर कर दिया और उसकी जगह पर अपात्र हितग्राही कंवर सिंह मरार को हितग्राही बना दिया गया। जबकि अपात्र हितग्राही के सभी दस्तावेजों में पात्र हितग्राही के दस्तावेज को जमा किया गया था। फर्जी दस्तावेज जमा कर योजना का लाभ दिया गया। जब इसकी जानकारी लक्ष्मी पटेल के बेटे को हुई तो उन्होंने जनपद सीईओ के पास इसकी शिकायत की। सीईओ को लक्ष्मी पटेल के बेटे की शिकायत पर जांच की और मामला सही पाया गया। पहले सीईओ के द्वारा फर्जी तरीके से आहरित राशि को जमा करने के लिए नोटिस भी दिया गया, लेकिन राशि जमा नहीं किया गया तो सीईओ द्वारा थाने में सरपंच सचिव और फर्जी हितग्राही के साथ करारोपण अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में सही पाए जाने पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है।