Dec 4, 2019
अखिलेश ठाकुर : इन दिनों बाजार में प्याज की किल्लत है। दूसरी ओर दाम दिनाेंदिन बढ़ रहे हैं। स्थिति यह है कि खेत से प्याज चोरी हो रहा है, इसलिए किसान रातदिन जागकर चाैकीदारी कर रहे हैं। खंडवा इंदौर रोड पर ग्राम दोंदवाड़ा के किसान महेंद्र के खेत में रखे प्याज के दो कट्टे चोरी होने के बाद अन्य किसान भी सतर्क हो गए हैं। हैदरपुर, मोकलगांव, चमाटी व पंधाना क्षेत्र में प्याज पर किसानों का कड़ा पहरा लगा हुआ है। प्याज के ढेराें की निगरानी परिवार के सदस्य चार-चार घंटे कर रहे हैं। इन दिनों खेत से प्याज निकालने का काम चल रहा है।
जो प्याज 15-20 रुपए किलो में बिकना थी, वह अब 90 रुपए किलो में बिक रही है। किसानों का पूरा परिवार प्याज छांटने में लगा हुआ है, क्योंकि फेंकने लायक प्याज भी 30 किलो में बिक रही है। मंगलवार को सब्जी मंडी में प्याज सर्वाधिक दाम 7500 रुपए क्विंटल में बिका, जबकि फुटकर में 90 से 100 रुपए किलाे तक बिका।








