Loading...
अभी-अभी:

डीआरएम संदीप माथुर ने ग्वालियर रेल्वे स्टेशन का किया निरिक्षण, अधिकारियों को दी चेतावनी

image

Dec 4, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : रेल्वे के डीआरएम संदीप माथुर ने आज ग्वालियर रेल्वे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ अव्यवस्थाएं देखी। जिसपर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए मौजूद अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और चेतावनी भी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेशन से गुड्स सेट हटाने के बाद हबीबगंज की तर्ज पर यहां नया डेवलपमेंट करेंगे और नई ट्रेनों के लिये कोचिंग काम्प्लेक्स बनाया जायेगा प्लेटफार्म की एक लिफ्ट चालू हो गई है जल्द अन्य तीन भी शुरू हो जाएंगी। उनके मुताबिक 4 ओव्हर ब्रिज बनने है जिसमें एक शुरू हो गया अन्य भी जल्द पूरे हो जाएंगे जबकि नई ट्रेन्स के सबाल पर डीआरएम ने बताया कि इसकी स्टेडी चल रही है वही रिजर्वेशन टिकट की ब्लैकमेलिंग पर उन्होंने इम्प्रूवमेंट की जरूरत बताई।

ग्वालियर रेल्वे स्टेशन का गहन निरीक्षण
ग्वालियर आये झांसी रेल्वे मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने आज सुबह ग्वालियर रेल्वे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने सभी प्लेटफार्म और ओव्हर ब्रिज का जायजा लिया तो 4 नंबर प्लेटफार्म के आगे हटाये गये माल गोदाम की स्थिति भी देखी जहाँ रेल्वे कोचिंग काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में है ।इस दौरान डीआरएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछली बार कुछ इश्यू थे उनका मुआयना मेने किया जिसमे 4 नंबर की लिफ्ट शुरू हो गई प्लेटफार्म नंबर 2-3 की जल्द चालू हो जाएगी और एक नंबर की लिफ्ट भी जल्द बन जायेगी।

ग्वालियर स्टेशन होगा विकसित
इस दौरान डीआरएम ने पेयजल के वेस्टेज और गोदाम साइड की गंदगी को देख व्यवस्था और सफाई के कड़े निर्देश मौजूद रेल्वे अधिकारियों को दिये। साथ ही सभी वेटिंग रूम्स भी अंदर जाकर देखे और आवश्यक बदलाव को कहा। वहीं पिछले दिनों रेल्वे अधिकारियों ने घोषणा की थी कि भोपाल के हबीबगंज की तरह ग्वालियर स्टेशन को विकसित किया जायेगा इस पर डीआरएम का कहना था कि स्टेशन से जो माल गोदाम रायरू शिफ्ट किया है उस जमीन पर फ्यूचर में कोचिंग कॉम्पलेक्स बनाने का प्लान है तीसरी लाइन यहाँ आयेगी इस पर काम चल रहा है एजेंसी डिसाइड होते ही काम शुरू हो जायेगा।

4 में से एक ब्रिज बनना शुरू 
ग्वालियर में ओवर ब्रिज नहीं होने से काफी परेशानी है। इस बारे में डीआरएम ने बताया की 4 में से एक ब्रिज शुरू हो गया है दो जल्द बनकर तैयार हों जाएँगे। वहीं ऑन लाइन रिजर्वेशन टिकट की ब्लैकमेलिंग पर उनका कहना था इसपर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ग्वालियर से नई ट्रेनों और कुछ ट्रेनों के स्टापेज पर डीआरएम ने बताया इसकी स्टेडी चल रही है उनके मुताबिक ग्वालियर से मुंबई राजधानी का स्टापेज और कोटा भिंड ट्रेन इटावा तक बड़ाई जा रही हैं कोचिंग काम्प्लेक्स के बननेके बाद ग्वालियर से नई रेलगाड़ियां और शुरू होंगी।